India Vs England:India Win By 5 Runs

रविवार को नागपुर में खेले टी20 के दूसरे मैच में भारत ने एक रोमांचक मैच जीत लिया। नागपुर में कप्तान विरोट कोहली एक बार फिर टॉस हार गए। जिसके बाद विराट टीम को विरोधी टीम, इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करने का न्यौता दिया। जहां भारत की बल्लेबाजी को पहला झटका विराट कोहली के रूप में मिला। उसके बाद के.एल.राहुल ने टीम इंडिया की पारी को अच्छा संभाला और उनकी ही बदौलत टीम का स्कोर 144 तक पहुंच सका।
वही के.एल.राहुल ने अपनी बेटिंग के बाद बताया कि पिट में बॉल रुककर रही है। जिसकी वजह से शॉट खेलना काफी ज्यादा मुश्किल हो रहा है। इसी वजह से हमारी टीम के नीचे के बल्लेबाज ज्यादा शॉट नही लगा पाए और हमारा ज्यादा बड़ा नही हो सका। वही बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड टीम की ओपनिंग काफी अच्छी रही, मगर आशीष नेहरा ने भारत को अच्छी वापसी करवाई। नेहरा ने अपने एक ही ओवर में भारत को 2 विकेट दिलाए और इंग्लैंड के दोनो ओपनर को आउट किया।
जिसके बाद बाकी का काम स्पीनरो ने भारत को अच्छा संभाला और इंग्लैंड को मिडिल ओवरो में कापी कम रन बनाने दिए। वही आखिर के ओवरो में नेहरा और भुमरा ने कमाल की गेंदबाजी की, वही भुमरा ने अपने आखिर के दो ओवरो में कमाल का प्रर्शन दिखाया। वही भुमरा ने लास्ट के ओवर में 6 बॉल पर 8 रन इंग्लैंड को बनाने थे, भुमरा ने मेजवान टीम इंग्लैंड को सिर्फ 2 रन ही बनाने को दिए। और भारत को 5 रनो से चमत्कारी जीत दिलाई, जिसकी बदौलत भुमरा को मैन ऑफ मैच भी चुना गया।
Check this website

3 Comments

  1. This is why, KCarz offers an extensive fleet of self drive car in Jaipur – from Tata, Toyota, Hyundai, Maruti Suzuki, to Mahindra, and more brands. We ensure that each car is up to date, well maintained, and ready to take on the roads.

    ReplyDelete
  2. Thar on rent Jaipur is your go-to option for self drive car rental in Jaipur, offering an easy and stress-free way to explore the city.

    ReplyDelete
Previous Post Next Post